नाना पटोले को लम्पी रोग हो गया है,इससे उनका मानसिकता बिगड़ गयी है- बावनकुले

भंडारा- पीएम नरेंद्र मोदी पर अपने बयानों से निशाना साधने वाले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने हमला बोला है.पटोले के गृह जिले भंडारा पहुंचे बावनकुले ने पटोले के चीतों के माध्यम भारत में लम्पी बीमारी लाये जाने के बयान पर हमला बोलते हुए कहा की उन्हें ही लम्पी हो गया है.जिस वजह से उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है.बावनकुले ने कहां की पटोले के बयान का कोई छोर नहीं है.राज्य के प्रदेश अध्यक्ष के नाते पार्टी से उनका कंट्रोल ख़त्म हो गया है इसलिए मोदी पर बयान देकर वो सुर्खियों में रहना चाहते है.ऐसे बयान सिर्फ मिडिया में रहने के लिए है लेकिन इनमे कोई तथ्य नहीं है.पटोले की मानसिकता बिगड़ गयी है.पटोले का एक ही कार्यक्रम है मोदी पर बोलना जब से मोदी ने उन्हें ( पटोले ) को फटकारा है उसकी बाद उन्होंने पार्टी छोड़ दी जिसके बाद उनकी अवस्था ख़राब हो गयी है.

admin
News Admin