Buldhana: पलढग परियोजना प्रभावित किसानों का कलेक्टर कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन, तलाठी रजिस्टर ने एंट्री की मांग
बुलढाणा: बुलढाणा जिले के ज्ञानगंगा अभयारण्य अंतर्गत पलढग परियोजना प्रभावित किसान तलाठी रजिस्टर में शिकायत दर्ज करने की मांग को लेकर पिछले 4 दिनों से कलेक्टोरेट के सामने भूख हड़ताल पर बैठे हैं.
40 साल पहले मोताला तहसील में पलढग परियोजना बनाई गई थी. इस परियोजना से प्रभावित किसानों को मोटाला तहसील के विभिन्न खेतों में कृषि भूमि दी गई थी. लेकिन, उस कृषि भूमि की एंट्री अब तक तलाठी रजिस्टर में दर्ज नहीं होने से उन्हें विभिन्न योजनाओं का मुआवजा व बैंक ऋण नहीं मिल पा रहा है.
इसलिए किसानों ने मांग की है कि पलढग परियोजना से प्रभावित किसानों को मिलने वाली कृषि भूमि की तलाठी रजिस्टर में पंजीयन किया जाए.
देखें वीडियो:
admin
News Admin