Buldhana: समृद्धि महामार्ग पर फिर हादसा, मछलियां लेकर जा रहा ट्रक हुआ दुर्घटना का शिकार
बुलढाणा: समृद्धि हाईवे पर दुर्घटना रुकने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को मछलियां लेकर जा रहा एक ट्रक दुर्घटना का शिकार हो गया। इस हादसे में ट्रक को हल्की चोटें लगी है, जिसे ग्रामीण अस्पताल में ले जाया गया। वहीं इस हादसे में ट्रक पलट गया, इस कारण लदा पूरा मामला सड़को पर बिखर गया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हादसा समृद्धि हाईवे पर मेहकर से 25 किलोमीटर दूर डोनगांव के पास हुआ। पश्चिम बंगाल (नंबर डब्ल्यूबी 25 के 8286) मछली ले जा रहा था जब वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इससे वाहन पलट गया। तो उसमें मछलियां रास्ते में बिखर गईं।
इस हादसे की खबर फैलते ही युवक और ग्रामीण मछली लेने के लिए उमड़ पड़े। हादसे वाली जगह पर लोगों की भीड़ लग गई। लोग घायल ट्रक ड्राइवर को छोड़ मछली उठाने में व्यस्त दिखाई दिए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गई।
admin
News Admin