Buldhana: दोपहियों में आमने-सामने से जोरदार टक्कर, दो युवको की है जान
बुलढाणा: तहसील के धड इलाके में दो तेज रफ्तार बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गयी। हादसा मंगलवार देर रात धड़ोल-चांदोल मार्ग पर सावली के पास हुआ। इस हादसे में जहां धमनगांव धड, बुलढाणा निवासी राहुल सखाराम जेउघले (23) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में गणेश मंगल सिंह पकल (रहनार चंदोल, ता बुलढाणा) की मौत हो गई। पुलिस ने ,दुर्घटना का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
admin
News Admin