Buldhana: फांसी लगाकर किसान ने की आत्महत्या
खामगांव: तहसील के ग्राम वसाडी बु. में 50 वर्षीय किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना शुक्रवार सुबह की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, तहसील के ग्राम वसाडी बु. निवासी किसान रामदास वाघ (50) ने वसाडी बु. शिवार में विशाल सराग के खेत में निम के पेड़ को दुप्पटा बांध कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
प्रकरण में मृतक के भतिजे सुरेश वाघ (35) ने पिपलगांव राजा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 174 के तहत मर्ग दाखल किया है. आगे की जांच पुहेकां रामेश्वर बोरसे कर रहे हैं.
admin
News Admin