Buldhana: गोदाम में लगी आग, लाखो का माल हुआ स्वाहा
बुलढाणा: जैसे जैसे जिले में गर्मी बढ़ रही है, वैसे ही आग लगने की घटनाओं में भी वृद्धि होते दिख रही है। बुधवार को चिखली एमआईडीसी के एक गोदाम में आग लग गई। देखते ही देखते आग पुरे गोदाम में फ़ैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत अग्निशमन की चार गाड़ी मौके पर पहुंची और काईन घंटो के प्रयास के बाद आग को बुझाने में कामयाबी मिलाई। यह हादसा दोपहर एक बजे के आस-पास हुई।
मिली जानकारी के अनुसार, एमआईडीसी परिसर चिखली के व्यवसायी अभय जैन का गोदाम है। इस गोदाम में आज 24 मई की दोपहर अचानक आग लग गयी। आग तुरंत भड़क गई। इस बीच सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। घंटों की मशक्कत के बाद अग्निशमन ने आग पर काबू पाया। हालांकि, अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है। वहीं इस आग से भारी संख्या में नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।
admin
News Admin