Buldhana: डंपिंग ग्राउंड में लगने लोग परेशान, तीन दिन बाद भी नहीं पाया गया काबू
खामगांव: स्थानीय रावण टेकडी स्थित डम्पींग ग्राऊंड पर कचरे को आग लगने की घटना लगातार हो रही है. जिस कारण विगत तीन दिनों से डम्पींग ग्राऊंड पर की आग पर काबु पाने का प्रयास किया जा रहा है. जिस के चलते आस पास के परिसर में जहरिले धुएं का संकट निर्माण हुआ है. जिससे नागरिकों का स्वास्थ्य खतरे में आया है. बार बार होनेवाली आग की घटना के कारण परिसर के नागरिक परेशान हुए है. कचरा संकलन करने वाले ठेकेदार ही कचरे से खाद की निर्मिति न करने के लिए जानबुझकर डम्पींग ग्राऊंड पर के कचरे को आग लगाने का गंभीर आरोप कुछ नागरिकों व्दारा किया जा रहा है.
हमेशा की तरह अचानक डम्पींग ग्राऊंड पर कचरे को आग लगी. देखते देखते यह आग फैलते गई. जिसका धुआं पूरे परिसर में फैला. सजनपुरी, रावणटेकडी, किसन नगर, गोपाल नगर, घरकुल, घाटपुरी मोड इन परिसर में धुआं फैला. बड़े पैमाने पर फरसी परिसर तक जहरिला धुआं आया था. दमकल दल व्दारा आग पर काबु पाने का प्रयास शुरू है. लेकिन विगत तीन दिनों से यह आग फैल रही है. खामगांव समेत शेगांव, नांदुरा यहां का दमकल दल यह आग बुझाने के लिए प्रयास कर रहे है. खबर लिखे जाने तक आग पर काबु पाया नहीं गया था.
डम्पींग ग्राऊंड पर कचरे को लगातार लगने वाली आग की घटना के कारण परिसर के नागरिक परेशान हुए है. जिस कारण उनका स्वास्थ्य खतरे में आया है. कई बार इन परिसर के नागरिकों ने इस संबंध में नगर पालिका की ओर शिकायत की है, लेकिन उनकी शिकायत की दखल पालिका प्रशासन ने नहीं ली है. बार बार होने वाली इन घटना से अब संदेह निर्माण हो रहा है. इस संबंध में परिसर के नागरिकों व्दारा तीव्र आक्रोश व्यक्त हो रहा है. इसी तरह शहर का कचरा संकलन करने वाले ठेकेदार पर भी संदेह व्यक्त हो रहा है.
शहर से कचरा संकलन कर उस कचरे व्दारा खाद निर्मिति करने की जिम्मेदारी ठेकेदार की है. लेकिन विगत कुछ माह से कचरे से खाद तैयार नहीं किया गया है. जिस से कचरा संकलन करने वाले ठेकेदार खाद निर्मिति करना टालने के लिए जान बुझकर डम्पींग ग्राऊंड पर का कचरा जलाया जा रहा है. ऐसा आरोप कुछ नागरिकों व्दारा किया जा रहा है. यह बहुत गंभीर आरोप होकर यह बड़ा अपराध है. इस आरोप से नगर पालिका प्रशासन ने सख्त जांच करने की मांग हो रही है.
admin
News Admin