logo_banner
Breaking
  • ⁕ किसानों को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी खुशखबरी, अब जंगली जानवरों और जलजमाव से हुआ नुकसान भी बीमा में होगा कवर ⁕
  • ⁕ विधायक रवि राणा ने की कांग्रेस की कड़ी आलोचना; कहा - सपकाल को चिखलदरा के बारे में नहीं कोई जानकारी ⁕
  • ⁕ Yavatmal: रेलवे गौण खनिज स्कैम में डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर को नोटिस, विधानसभा डिप्टी स्पीकर ने पूरी जानकारी के साथ पेश होने का दिया आदेश ⁕
  • ⁕ महायुति को 51 प्रतिशत वोटों के साथ मिलेगा बहुमत, मुंबई में होगी 100 पार की जीत: चंद्रशेखर बावनकुले ⁕
  • ⁕ Nagpur: अजनी में दोस्त ने की दोस्त की हत्या, शव जलाकर सबूत मिटाने का किया प्रयास ⁕
  • ⁕ Gondia: कलयुग की हत्यारिन माँ! मामूली स्वार्थ के लिए 20 दिन के बच्चे को नदी में फेंक ली उसकी जान ⁕
  • ⁕ आखिरकार BHEL के प्रोजेक्ट से प्रभावित किसानों को 476 एकड़ ज़मीन का अधिकार मिला वापस ⁕
  • ⁕ Akola: अकोला में गारंटी मूल्य पर पांच दिन में सिर्फ तीन केंद्रों पर खरीदा गया केवल 426 क्विंटल सोयाबीन ⁕
  • ⁕ एग्रो विजन में शामिल होने नागपुर पहुंचे कृषि मंत्री दत्तात्रेय भरणे, नाफेड खरीद जल्द से जल्द शुरू होने की कही बात ⁕
  • ⁕ जीरो माइल मेट्रो टनल परियोजना: उच्च न्यायालय ने लिया स्वत: संज्ञान, अदालत ने महा मेट्रो से अनुमतियों और सुरक्षा मानकों की मांगी जानकारी ⁕
Buldhana

Buldhana: डंपिंग ग्राउंड में लगने लोग परेशान, तीन दिन बाद भी नहीं पाया गया काबू


खामगांव: स्थानीय रावण टेकडी स्थित डम्पींग ग्राऊंड पर कचरे को आग लगने की घटना लगातार हो रही है. जिस कारण विगत तीन दिनों से डम्पींग ग्राऊंड पर की आग पर काबु पाने का प्रयास किया जा रहा है. जिस के चलते आस पास के परिसर में जहरिले धुएं का संकट निर्माण हुआ है. जिससे नागरिकों का स्वास्थ्य खतरे में आया है. बार बार होनेवाली आग की घटना के कारण परिसर के नागरिक परेशान हुए है. कचरा संकलन करने वाले ठेकेदार ही कचरे से खाद की निर्मिति न करने के लिए जानबुझकर डम्पींग ग्राऊंड पर के कचरे को आग लगाने का गंभीर आरोप कुछ नागरिकों व्दारा किया जा रहा है.

हमेशा की तरह अचानक डम्पींग ग्राऊंड पर कचरे को आग लगी. देखते देखते यह आग फैलते गई. जिसका धुआं पूरे परिसर में फैला. सजनपुरी, रावणटेकडी, किसन नगर, गोपाल नगर, घरकुल, घाटपुरी मोड इन परिसर में धुआं फैला. बड़े पैमाने पर फरसी परिसर तक जहरिला धुआं आया था. दमकल दल व्दारा आग पर काबु पाने का प्रयास शुरू है. लेकिन विगत तीन दिनों से यह आग फैल रही है. खामगांव समेत शेगांव, नांदुरा यहां का दमकल दल यह आग बुझाने के लिए प्रयास कर रहे है. खबर लिखे जाने तक आग पर काबु पाया नहीं गया था. 

डम्पींग ग्राऊंड पर कचरे को लगातार लगने वाली आग की घटना के कारण परिसर के नागरिक परेशान हुए है. जिस कारण उनका स्वास्थ्य खतरे में आया है. कई बार इन परिसर के नागरिकों ने इस संबंध में नगर पालिका की ओर शिकायत की है, लेकिन उनकी शिकायत की दखल पालिका प्रशासन ने नहीं ली है. बार बार होने वाली इन घटना से अब संदेह निर्माण हो रहा है. इस संबंध में परिसर के नागरिकों व्दारा तीव्र आक्रोश व्यक्त हो रहा है. इसी तरह शहर का कचरा संकलन करने वाले ठेकेदार पर भी संदेह व्यक्त हो रहा है. 

शहर से कचरा संकलन कर उस कचरे व्दारा खाद निर्मिति करने की जिम्मेदारी ठेकेदार की है. लेकिन विगत कुछ माह से कचरे से खाद तैयार नहीं किया गया है. जिस से कचरा संकलन करने वाले ठेकेदार खाद निर्मिति करना टालने के लिए जान बुझकर डम्पींग ग्राऊंड पर का कचरा जलाया जा रहा है. ऐसा आरोप कुछ नागरिकों व्दारा किया जा रहा है. यह बहुत गंभीर आरोप होकर यह बड़ा अपराध है. इस आरोप से नगर पालिका प्रशासन ने सख्त जांच करने की मांग हो रही है.