Buldhana: समृद्धि पर ट्रक हुआ दुर्गटना का शिकार, मौके पर ड्राइवर की मौत
बुलढाणा: समृद्धि महामार्ग पर में हादसों का दौर जारी है। तमाम कोशिशों के बाद भी इसमें लगाम लगते नहीं दिख रही है। शनिवार को एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया। इसमें ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। चालक की पहचान दिनेश तिवारी (45 निवासी आजमगढ़ उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। यह हादसा दोपहर मेहकर तहसील के पिंपरी माली के पास हुआ। दुर्घटना कितनी भीषण थी इसी से समझा जा सकता है कि, केबिन को काटकर ड्राइवर का शव निकाला गया।
मिली जानकारी के अनुसार, यूपी 50 बीपी 7181 क्रमांक नागपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान चालक को नींद आ गई और वाहन सड़क किनारे जाकर पलट गया। जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद हाईवे पुलिस मौके पर पहुंच गई। हादसे में ट्रक का केबिन पूरी तरह चिपक गया था। वहीं केबिन को काटकर शव को बाहर निकाला गया। इसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए मेहकर उपजिला अस्पताल भेज दिया गया है।
admin
News Admin