Buldhana: नागपुर-पुणे हाईवे पर देउलगांव माही के पास हादसा, दो कारों की आमने-सामने टक्कर, दुर्घटना में दो गंभीर रूप से घायल
बुलढाणा: बुलढाणा जिले से गुजरने वाले नागपुर पुणे हाईवे पर अमोरा के सामने दो कारों की भीषण टक्कर में दो लोग घायल हो गए हैं. नागरिकों की मदद से घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक, बुलढाणा जिले के देउलगांव माही के पास एक पेट्रोल पंप के सामने खेत से होकर गुजरने वाली सड़क पर यह हादसा हुआ है.
जानकारी है कि यह रोड को लेकर शिंगेन नामक किसान ने कोर्ट में मामला दायर किया है. उक्त रोड पर सड़क का काम पूरा नहीं होने यहां अक्सर हादसे होते रहते हैं. वास्तव में यह रोड पूरी तरह बना ही नहीं है और बात का अंदाजा चालकों को नहीं हो पता है. इसलिए यह हादसे होते हैं.
इसी के चलते किसान ने कोर्ट में केस दायर किया है. अभी तक इस इलाके में करीब पांच सौ मीटर तक सड़क का काम पूरा नहीं हुआ है. इस स्थान पर होने वाली दुर्घटनाओं की संख्या अब बढ़ गई है.
admin
News Admin