अनिल बोंडे का चेहरा ही मज़ाकिया इसलिए उन्हें मज़ाक करने का हक़ है-नाना पटोले

बुलढाणा- विरोधियों पर हमलावर भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ अनिल बोंडे पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने निशाना साधा है.बोंडे द्वारा कांग्रेस के नेताओं को लेकर दिए गए हालिया बयान को मज़ाकिया क़रार देते हुए नाना ने कहां उनका चेहरा ही मज़ाकिया है इसलिए उनका हमारा मज़ाक उड़ाने का अधिकार है.और वैसे भी जिन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को अपना भगवान मान लिया हो वो कुछ भी कह बोल सकते है.जिनके पास भगवान मोदी है वो मनुष्य का मज़ाक उड़ा सकते है.उनके मजाक उड़ाने से हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है.लेकिन भाजपा ने जनता से जो वादा किया कम से कम उसे लेकर तो वो बोले? किसान आत्महत्या कर रहे है उस पर वो कुछ नहीं कह रहे कांग्रेस का कोई नेता कुछ कहता है तो भाजपा के नेता मज़ाक उड़ाते है.

admin
News Admin