Buldhana: बिजली गिरने से 16 बकरियों की मौत
बुलढाना: नीम के पेड़ के नीचे खड़ी बकरियां के शरीर पर बिजली गिरने से 16 बकरियों की जगह पर ही मौत हो गयी. घटना 30 अप्रैल की सुबह नौ बजे की है. इसमें भीकाजी जाधव को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है. इस बीच दो बकरियां सौभाग्य से ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे शरण लेने से बच गई. जिले के ग्राम रताली निवासी शशिकला आव्हले और खेत मालिक भीकाजी जाधव रविवार सुबह नौ बजे बकरी चराने के लिए निकले थे. उसी समय अचानक बेमौसम बारिश शुरू हो गई.
जिससे सभी बकरियां नीम के पेड़ के नीचे रुक गईं. बारिश के दौरान पेड़ पर बिजली गिरने से 16 बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई. जिससे जाधव का नुकसान हुआ है. सूचना मिलते ही पटवारी शेलके व पुलिस विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पंचनामा किया. आगे की कार्रवाई जारी है.
admin
News Admin