Buldhana: 23 वर्षीय युवती लापता, मामला दर्ज

खामगांव: स्थानीय 23 वर्षीय युवती लापता होने की घटना स्थानीय गोपाल नगर परिसर में घटी. प्रकरण में उक्त युवती की मां ने दी शिकायत पर शिवाजी नगर पुलिस ने लापता होने का मामला दर्ज किया हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्थानीय गोपाल नगर परिसर निवासी आरती तांदले (23) यह युवती काम पर जाने की बात मां से कहकर घर से गई. लेकिन बहुत देत रात तक घर वापस नहीं लौटी. जिस कारण परिजनों ने उसे आस पास के परिसर समेत सभी ओर खोजा लेकिन उसका पता नहीं चल सका.
अंत में उक्त युवती की मां ज्योती तांदले (47) ने बेटी लापता होने की शिकायत शिवाजी नगर पुलिस थाने में दर्ज कराई. उक्त शिकायत पर पुलिस ने लापता होने का मामला दर्ज किया है. आगे की जांच पुहेकां गजानन चोपडे कर रहे हैं.

admin
News Admin