Buldhana: समृद्धि पर फिर हादसा; तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, दो की मौत
बुलढाणा: समृद्धि महामार्ग (Samruddhi Mahamarg) पर हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अभी हाल में रविवार को एक कार के हादसे में तीन लोगों की मौत हुई थी, जिसके बाद मंगलवार की सुबह फिर से बुलढाणा जिले के मेहकर तहसील अंतर्गत समृद्धि महामार्ग पर भीषण हादसा हुआ है।
नागपूर होते हुए पुणे के लिए मॉरिस गैराज की लग्जरी और काफी सुरक्षित माने जाने वाली हेक्टर कार से मध्य प्रदेश निवासी मुकेश कुमार, रवि कुमार तग्रेज निहालजी, संजय पाचार, राजेश कुमार और संजय कुमार निकले थे। लेकिन मेहकर तहसील में तेज रफ़्तार कार से अचानक से चालक का नियंत्रण छूट गया और कार अनियंत्रित होकर सीधे डिवाडर पर जा चढ़ी।
ये हादसा इतना जोरदार था कि कार में सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई , जबकि चार गंभीर रूप से जख्मी हुए है। जख्मियों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
admin
News Admin