Buldhana: सरे आम बेंचा जारहा नकली डीजल, अधिकारी की मिलीभगत से हो रहा काम

बुलढाणा: जिले में पिछले कुछ समय से मिलावटी बायोडीजल बेचे जाने का मामला सामने आ रहा है। वैसे तो इन पर पुलिस कार्रवाई भी हुई , लेकिन इससे इन मिलावटखोरों के धंधे पर रोक नहीं लग पाई। अब तो इसमें अधिकारियों के भी मिलीभगत का आरोप लग रहा है।
खामगाव - मलकापूर मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास कॉस्टिक सोडा से भरे टैंकर पर तत्काल कोई कार्रवाई नहीं होने से भी सवाल उठ रहा है। मलकपुर के उपविभागीय अधिकारी तो दवा कर रहे कि चोरी का माल ले जाया जा रहा था , लेकिन सवाल ये है कि क्या इस टैंकर में सोडा था या मिलावटी बायोडिझेल.
इसका जवाब तो अभी तक नहीं मिला है। टैंकर से लिक्विड सैंपल लेते वक्त 400 एमएल लीटर का ही सैंपल लिया गया है. नियमानुसार कम से कम एक लीटर सैंपल लिए जाने चाहिए थे। लेकिन इन वरिष्ठ अधिकारियों को इस बात का अंदाजा भी नहीं है कि कितने सैंपल लेने हैं ? अब सवाल यह भी है कि क्या जानबूझकर इस तरह की लापरवाही हुई। वैसे बात में सवाल उठाने पर पुलिस ने खाली टैंकर को जब्त किया है , लेकिन फिर भी ये पूरा मामला संदेह के घेरे में है। इस पर जाँच पड़ताल हो रही है।

admin
News Admin