Buldhana: समृद्धि महामार्ग पर भीषण दुर्घटना, तीन की मौत; मृतक नागपुर के निवासी
बुलढाणा: समृद्धि महामार्ग पर सोमवार सुबह भीषण दुर्घटना हुई है। इस हादसे में तीन की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना मेहकर तहसील के शिवना पिसा गांव के पास हुआ। मृतकों की पहचान गौरव खरसान, सान्वी सागर सोनटक्के और अंकित प्रदीप खैरकर सभी फ्रेंड्स कॉलोनी, नागपुर निवासी के रूप में की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, औरंगाबाद से नागपुर जा रही स्विफ्ट डिजायर नंबर एमएच 49 बीबीआर 6082 आ रही थी। तभी पीछे से आ रही एमएच 32 सी 4490 ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में सामने वाली कार उड़कर दूर फेंका गई। हादसा कितना भीषण था इसी से समझा जा सकता है कि, दोनों गाड़ियां पूरी तर्ज चकनाचूर हो गई।
admin
News Admin