Buldhana: दुपहिया हादसे में एक की मौत, दो गंभीर

खामगांव: तेज रफ्तार दुपहिया दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. यह दुर्घटना मेहकर मार्ग पर स्थित ग्राम आवार के समीप हुई. दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल किया गया है. सड़क हादसे की घटनाए दिन ब दिन बढ़ती जा रही हैं, जिस में कई लोगों को अपनी जान भी गवानी पड़ रही हैं.
इस बीच मेहकर मार्ग पर स्थित ग्राम आवार के समीप तेज रफ्तार दुपहिया दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिसमें दुपहिया सवार किसन ढोले (35) निवासी पिंपलखुटा की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि अंबादास नंदाने (35) निवासी नैराड – वैराड एवं शे.शाकीर शे.शब्बीर (32) निवासी पिंपलखुटा यह दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. उक्त दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल किया गया है. मामले में पुलिस ने मर्ग दाखिल किया हैं.

admin
News Admin