Buldhana: निजी बस को टिप्पर ने मारी टक्कर, ड्राइवर सहित छह लोग जख्मी

बुलढाणा: पुणे से शेगांव जा रही एक निजी बस को सामने से आ रहे एक टिप्पर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बस चालक समेत 6 यात्री घायल हो गए। हादसा सोमवार सुबह खामगांव-शेगांव मार्ग पर टाकली फाटे के पास हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह पुणे से शेगांव आ रही मनस्वी ट्रेवल्स की एक निजी बस को रेत ले जा रहे तेज रफ्तार टिप्पर ने टक्कर मार दी। हादसे में बस चालक समेत छह यात्री घायल हो गए। घायलों का फिलहाल खामगांव सामान्य अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे के बाद टिप्पर चालक मौके से फरार हो गया।

admin
News Admin