टायर फटने से सड़क पर पलटी कार,समय पर एयरबैग खुलने की वजह से बची चालक की जान

बुलढाणा -टायर फटने से तेज रफ्तार कार बीच सड़क पलट गई। यह घटना मंगलवार शाम करीब छह बजे खामगांव-शेगांव मार्ग पर मानवधर्म आश्रम के पास हुई। गनीमत रही कि घटना में समय पर एयरबैग खुल गया जिससे कार का चालक बाल-बाल बच गया। यह घटना सड़क किनारे ही पास के एक होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है.
मंगलवार शाम एमएच 28 एजेड 3188 शेगांव से खामगांव आ रही थी. इसी दौरान कार का टायर फटने से चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। कार सड़क पर ही कई बार पलटी खायी। घटना की सूचना मिलने पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। लेकिन इस घटना को देखने के बाद वह कहावत फिर एक बार सिद्ध हुई जाको राखे साइंया मार सके न कोय.

admin
News Admin