Buldhana: सिंदखेड़राजा में मनोज जरांगे पाटिल का पुतला जलाने वाले 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
बुलढाणा: बुलढाणा जिले के सिंदखेड़राजा तहसील में आज मराठा आरक्षण के प्रणेता मनोज जरांगे पाटिल का प्रतिनिधि पुतला जलाया गया. सिंधखेड़राजा के सयानदेव में 9 लोगों ने इकट्ठा होकर नारे लगाए जरांगे पाटिल का पुतला दहन किया था.
इसकी सूचना मिलते ही किनगांव राजा पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले दर्ज किये गये. पुलिस कांस्टेबल अब्दुल रहमान परसुवाले ने खुद शिकायत दर्ज की। मामले में करीब 9 लोगों के खिलाफ मुंबई पुलिस एक्ट की धारा 135 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
आरोपियों में सोपान नामदेव खरात, सज्जन गणेश शेलके, अरुण जगन खरात, संदीप जनार्दन खरात, गणेश आसाराम नागरे और तीन से चार लोग शामिल हैं।
admin
News Admin