Buldhana: जिले में डेंगू का कहर, 38 मरीज संक्रमित, 93 मरीज में दिखे लक्षण
बुलढाणा: बुलढाणा जिले में 150 से ज्यादा लोग डेंगू की चपेट में हैं. इसमें 38 मरीज डेंगू से संक्रमित हैं और 93 मरीजों में डेंगू के लक्षण सामने आये हैं. यह जानकारी हिवताप अधिकारी शिवराज चव्हाण ने दी.
जिले में डेंगू ने कहर बरपा रखा है. सूत्रों से जानकारी मिली है कि जिले के विभिन्न निजी अस्पतालों में डेंगू से पीड़ित कई मरीजों का इलाज चल रहा है. चिखली तहसील के रायपुर गांव में 200 से ज्यादा ग्रामीण डेंगू से संक्रमित हैं और एक की मौत भी हो गई है. हालांकि, अधिकारियों ने जानकारी दी है कि रायपुर के एक मरीज की एन्सेफलाइटिस से मौत होने की प्रारंभिक रिपोर्ट मिली है.
रायपुर के गांवों में एक महीने से डेंगू का प्रकोप है, जिला स्वास्थ्य अधिकारी अमोल गिते ने एक साधारण दौरा तक नहीं किया है. इससे रायपुर के ग्रामीणों ने कड़ी नाराजगी जताई है.
admin
News Admin