चित्राताई,विचित्रताई है सबको मालूम है: यशोमति ठाकुर

बुलढाणा(शेगांव): भाजपा की महिला मोर्चा की अध्यक्ष चित्रा वाघ विदर्भ के दौरे है.कल ही अकोला में संजय राठोड से जुड़ा सवाल पूछने पर चित्रा वाघ भड़क गयी थी.शनिवार को उनसे जुड़े सवाल पर राज्य की पूर्व महिला एवं बाल कल्याण मंत्री यशोमति ठाकुर ने ज़वाब देने को कुछ इस तरह से टाल दिया। ठाकुर ने कहां की चित्राताई, विचित्रताई है यह सबको मालूम है उनसे जुड़ा सवाल मुझसे न पूछे? ठाकुर शेगांव में भारत जोड़ों यात्रा के तहत होने वाली सभा की तैयारियों का जायजा लेने पहुंची थी.
यशोमति ने अमरावती की सांसद नवनीत कौर राणा को लेकर भाजपा और राज्य सरकार पर निशाना साधा,ठाकुर ने कहा सत्ता का बेजा इस्तेमाल हो रहा है.जिनके खिलाफ कोर्ट ने वारंट निकाला है उन्हें सरकार प्रोटेक्शन क्यों दे रही है यह सवाल भी उन्होंने उठाया।

admin
News Admin