Buldhana: ऑनलाइन देह व्यापार के नाम पर साढ़े पांच लाख रुपये की ठगी, पांच आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार
बुलढाणा: युवतियों को ऑनलाइन उपलब्ध कराने का झांसा एक युवक से करीब साढ़े पांच रुपये की धोखाधड़ी हुई. बुलढाणा साइबर पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को राजस्थान से गिरफ्तार किया है. बुलढाणा में रहने वाले एक युवक ने बुलढाणा साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके साथ 5 लाख 40 हजार रुपये की ठगी की गई है, जिसके बाद यह मामला सामने आया.
जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कडासने ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 मोबाइल फोन, 13 सिम कार्ड, 8 एटीएम कार्ड, एक फोर व्हीलर और 72,200 रुपये नकद समेत कुल 7,27,200 रुपये का माल जब्त किया है.
पकड़े गए आरोपियों के नाम दीवान जैनुल आबेदीन, फुजेल खान राशिद खान पठान, जीत संजय भाई रामानुज, चिराग कुमार खोडाभाई पटेल और मुस्तफा खान मोहम्मद खान पठान है. यह सभी आरोपी गुजरात के रहने वाले हैं. पुलिस ने उनके खिलाफ विभिन्न मामले दर्ज किए हैं.
admin
News Admin