हम लक्ष्मी दर्शन नहीं करते इसलिए हो रहे अच्छे काम-गड़करी
बुलढाणा: सड़क नेता और सरकार बनाते हो लेकिन सड़कों की असली मालिक करोड़ों भारतीय है ऐसा प्रतिपादन केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने किया है.वो खामगाव में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे.हम मालपानी लेते नहीं है और न ही लक्ष्मी दर्शन करते है इसी वजह से दर्जेदार महामार्ग बन रहे है.गड़करी ने ये बात कहते हुए निकृष्ट निर्माण कार्य करने वालों को रगड़ने की बात भी कही,गड़करी खामगाव तहसील में राष्ट्रीय मार्ग और शेलद से नांदुरा मार्ग के लोकार्पण के लिए पहुंचे थे.इस दौरान गड़करी ने विभिन्न परियोजनाओं के लिए करोड़ों रुपयों की निधि का ऐलान भी किया। गड़करी ने कहा की क्वालिटी के कामों पर मेरा शुरुवात से जोर रहा है.एक बार नित्कृष्ट काम करने वाले ठेकेदार पर मार खाने तक का समय आ गया था.गड़करी ने कहा की जो रास्ते है वो सारे भारत की संपत्ति है.विधायक,सांसद,मंत्री ये जनता के सेवक है.
admin
News Admin