Buldhana: खामगांव वन विभाग की अवैध रेती उत्खनन के विरुद्ध कार्रवाई, दो लोगों को किया गिरफ्तार
बुलढाणा: बुलढाणा के खामगांव में वन विभाग ने अवैध बालू उत्खनन और परिवहन करने वाले दो ट्रकों को जब्त किया है. गुप्त सूचना से मिली जानकारी के बाद वन कर्मियों ने यह छापामार कार्रवाई की.
खामगांव वन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कवलगांव में वन क्षेत्र अधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि यहां पर रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन हो रहा है. सूचना के आधार पर रात करीब 10 बजे छापेमारी की गई जिसमें बालू से भरे दो ट्रैक्टर मिले वन विभाग को मिले.
वडजी निवासियों मनोज प्रभाकर घुरंधर और रवि कुमार दिनकर घुरंधर पर भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26 (1) वन अपराध के तहत कार्रवाई की गई है.
वन संरक्षक गवास, सहायक वन संरक्षक बुलढाणा एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी केडी पडोल के मार्गदर्शन में उक्त कार्रवाई की गई.
admin
News Admin