दिवाली के दिन सरकार समर्थक विधायक संजय गायकवाड़ ने भाकर खाकर मनाई दिवाली,कहां किसान परेशान है इसलिए इस साल दिवाली नहीं

बुलढाणा-बुलढाणा के विधायक संजय गायकवाड़ जो अब शिंदे की सेना के साथ खड़े है उन्होंने दीपावली के अवसर पर किसानों के साथ भाकरी ( जवारी की रोटी ) खाकर दिवाली मनाई।गायकवाड़ दिवाली के दिन किसानो के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और वहां इस तरह से दिवाली मनाई। ऐसा किये जाने को लेकर गायकवाड़ ने कहा की बीते दिनों प्रकृति ने किसानों को जो कस्ट दिया उससे लोगों का पेट भरने वाला वर्ग परेशान है.किसानों की दिवाली खुशहाल नहीं है इसलिए उन्होंने और उनके जैसे संवेदनशील राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने दिवाली नहीं मनाने का निर्णय लिया है.वह ऐसा कोई काम नहीं कर रहे है जिससे यह प्रदर्शित हो की दिवाली की ख़ुशी मनाने जैसा प्रतीत हो.उन्होंने यह भी कहा की वो कर्म से किसान है और किसानों के साथ खड़े है.
वैसे सरकार समर्थक एक विधायक का इस तरह से दिवाली के दिन ख़ुशी के विरोध में प्रदर्शन करना चौकाने वाला है क्यूंकि दिवाली के ठीक पहले ही सरकार ने पॅकेज घोषित कर कहा था की किसानो सरकार ने दिवाली का गिफ्ट दिया है.विधायक के इस तरह से दिवाली मनाये जाने को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा की यह प्रदर्शन सरकार के खिलाफ नहीं है.जब उनसे यह पूछा गया की आप ऐसा करेंगे तो विरोधी सरकार के मदत पर सवाल उठायेंगे? इसके जवाब में गायकवाड़ ने कहां की विरोधी उन्हें न सिखाये की क्या करना है विरोधियो को विरोध में गए अभी बस दो ही महीने हुए है इससे पहले तो वही सत्ता में थे.
गायकवाड़ जो भी कहे लेकिन उनका इस तरह से प्रदर्शन करना ही एक तरह से यह सिद्ध करता है की किसानों को मदत का जो वादा सरकार की ओर से किया जा रहा है वह वो सच नहीं जो सरकार दिखा रही है.

admin
News Admin