शराब की तस्करी कर रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वाहन भी किया जब्त
बुलढाणा: गुप्त जानकारी आधार पर खामगांव पुलिस ने शराब की तस्करी कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान शेख समीर शेख जमीर (उम्र 23 निवासी रसूलपुर, नंदुरा) के रूप में हुई है। इस दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से भारी संख्या में शराब की बोतले सहित एक चार पहिया वाहन को भी जब्त किया है।
पुलिस को जानकारी मिली थी की एक व्यक्ति चार पहिया से शराब लेकर जा रहा है। पुलिस ने खामगांव एमआईडीसी के पास नाके बंदी की। इसी दौरान पुलिस ने इसी दौरान उन्होंने मारोती ऑल्टो कार नंबर एमएच 04 सीबी2240 की तलाशी ली। कार्रवाई में 197 बोतल विदेशी शराब के साथ एक चौपहिया वाहन जब्त किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विविध धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
admin
News Admin