Buldhana: समृद्धि बना मौत का जाल; ईद मनाने गांव जा रहा परिवार हादसे का हुआ शिकार, एक की गई जान
बुलढाणा: महाराष्ट्र सहित विदर्भ में समृद्धि लाने वाला महामार्ग बताया जाने वाला हिन्दू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे समृद्धि महामार्ग मौत का जाल बनता रहा है। ईद मनाने के लिए अपने मूल गांव जा रहा एक परिवार दुर्घटना का शिकार हो गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं चार लोग गंभीर घायल हो गए हैं, जिन्हे इलाज के लिए जालना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक की पहचान डॉ. अब्दुल खालिक (उम्र 52) के रूप में हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई में डॉक्टर अब्दुल खालिक अपनी पत्नी, बेटा-बेटी और ड्राइवर के साथ ईद मनाने के लिए कार क्रमांक एमएच 02एफई8876 से अपने मूल गांव अमरावती के दरियापुर तहसील के येवड़ा आ रहे थे। जैसे ही बुलढाणा के पास पहुंचे तो ड्राइवर दिनेश कुमार ने सामने चल रहे ट्रक क्रमांक यूपी 61एटी2608 को ओवरटेक करने का प्रयास किया। इसी दौरान ड्राइवर का गाडी से संतुलन छूट गया और कार ट्रक के पिछले हिस्से में जा टकराई।
हादसा इतना भीषण था कि, कार के सामने का एक हिस्सा पूरी तरह चकनाचुर हो गया। वहीं सामने वाली सीट पर बैठे डॉ. अब्दुल खालिक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उनकी पत्नी अमरीन, बेटा अमन और बेटी मुस्कान गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस एंबुलेंस लेकर तुरंत मौके पर पहुंची और स्थानीय नागरिकों की मदद से घायलों को बाहर निकाला और इलाज के लिए जालना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस हादसे में राजमार्ग पुलिस ने कार ड्राइवर दिनेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
बुलढाणा बना हादसों का हॉटस्पॉट पॉइंट
बुलढाणा जिले के दो तहसीलों से समृद्धि महामार्ग का 87 किलोमीटर लंबा रास्ता गुजरता है। जब से यह महामार्ग बना है तब से हादसों का दौर शुरू है। वहीं बुलढाणा हादसों का हॉटस्पॉट पॉइंट बन गया है। पिछले एक एक महीने के अंदर जितने भी दुर्घटना इस महामार्ग पर हुए हैं, वह सब बुलढाणा जिले में ही हुए हैं। इस कारण जिले में सड़क की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाना शुरू कर दिया है।
admin
News Admin