Raver Loksabha Seat: सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लगी लोगों की भीड़, खड़से और पाटिल ने किया मतदान
बुलढाणा: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत रावेर लोकसभा सीट पर मतदान जारी है। जिले की मलकापुर विधानसभा सीट पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ है। जहां मतदाताओं की भारी भीड़ दिखाई दे रही है। ज्ञात हो कि, बुलढाणा जिले की मलकापुर विधानसभा सीट रावेर लोकसभा क्षेत्र में आती है।
भाजपा ने मौजूदा सांसद रक्षा खड़से को तीसरी पर चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं महाविकास अघाड़ी की तरफ से शरद पवार गुट के श्रीराम पाटिल ताल ठोक रहे हैं। मतदान शुरू होते ही दोनों उम्मीदवारों ने अपने-अपने मतदान केंद्र पर पहुंचे और मतदान किया। इस दौरान दोनों नेताओं ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया।
admin
News Admin