रविकांत तुपकर ने उपमुख्यामंरी फडणवीस से की मुलाकात, किसानो पर हुई लाठीचार्ज की जांच करने की मांग
बुलढाणा: किसानों पर हुई लचीचार्ज को लेकर स्वाभिमानी किसान संगठान के नेता रविकांत तुपकर ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की है। इस दौरान तुपकर ने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
ज्ञात हो कि, विविध मुद्दों को लेकर 11 फ़रवरी को तुपकर ने जिलाधिकारी कार्यलय के बाहर आंदोलन किया था। इस दौरान तुपकर ने खुद पर डीजल डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोक लिया था। इसी दौरान मची भगदड़ के दौरान पुलिस कर्मियों ने लाठी चर्च किया था। जिसमें कई किसान घायल हुए थे।
इसके बाद पुलिस ने तुपकर सहित उसके 25 साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया था। हालांकि, बाद में उन्हें अदालत से जमानत मिल गई थी। बाहर निकलने के बाद तुपकर ने सरकार पर जमकर हमला बोला था और कहा था कि, लड़ाई अभी शुरू हुई है।
admin
News Admin