अनुकंपा की नौकरी दिलाने के लिए लिपिक ने मांगी एक लाख की रिश्वत
बुलढाणा: एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने स्कुल के लिपिक को 1 लाख रूपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ़्तार किया है.लिपिक ने अनुकंपा की नौकरी देने के एवज में शिकायतकर्ता से दो लाख रुपयों की मांग की थी.मलकापुर शिक्षण समिति संस्था द्वारा संचालित गोविंद विष्णु महाजन विद्यालय में वरिष्ठ लिपीक पद पर कार्यरत विलास सोनुने ने शिकायतकर्ता से पैसे मांगे थे.मलकापूर निवासी शिकायतकर्ता के भाई को अनुकंपा के आधार पर नौकरी दिए जाने का प्रस्ताव शिक्षणाधिकारी कार्यालय के पास शिक्षा संस्था द्वारा प्रस्ताव भेजा गया था.इस प्रस्ताव को मान्यता देने के लिए वरिष्ठ लिपिक ने 2 लाख रूपए मांगे थे.उनसे शिकायतकर्ता को बताया था कि उसे विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारियों को भी पैसे देने है.शिकायतकर्ता पैसे देने के लिए तैयार नहीं हुआ और उसने एसीबी से इस बाबत कर दी.प्राप्त शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एसीबी की टीम ने सोमवार शाम जाल बिछाकर आरोपी को रिश्वत की पहली किस्त के तौर पर एक लाख रूपए लेते हुए रंगे हाँथो गिरफ़्तार कर लिया।
admin
News Admin