गरबा खेलते-खेलते व्यापारी को पड़ा दिन का दौरान,हुई मौत

बुलढाणा- बुलढाणा जिले के मेहकर तहसील के जानेफल में गरबा खेलते-खेलते एक व्यापारी की मृत्यु हो गयी.विशाल पड़धारिया (47) वर्षीय मृत व्यवसायी का नाम है.शहर के वीर सावरकर चौक पर नवदुर्गा मंडल के प्रांगण में विशाल अन्य भक्तों के साथ गरबा खेल रहे थे इसी दौरान अचानक उन्हें चक्कर आया.और वो ज़मीन पर गिर पड़े.इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया.अस्पताल पहुंचने से पहले विशाल की मौत हो गयी थी डॉक्टरों ने बताया की दिल का दौरान पड़ने की वजह से यह मौत हुई है.बाबू भैय्या नाम से पहचाने जाने वाले विशाल पड़धारिया ने 25 साल पहले जानेफल में गरबा-डांडिया उत्सव की शुरुवात की थी.रविवार को हुई इस घटना के बाद सोमवार को स्थानीय व्यापारियों ने शोक में अपनी दुकानें बंद रखी.

admin
News Admin