संजय राउत और संजय गायकवाड़ में जुबानी जंग; एक ने लफंगा कहा तो दूसरे ने पिसाड़लेला की औलाद बोल दिया जवाब
बुलढाणा: महाराष्ट्र की राजनीति का स्तर कुछ नेताओं की जुबान से लगातार नीचे गिरता जा रहा है। राज्य के दो संजय राजनीति के स्तर को गिराने के काम में ब्रांड एम्बेसडर की भूमिका निभा रहे है.शिवसेना (ठाकरे) गुट के संपादक, राजनेता और राज्यसभा सांसद संजय राऊत लगातार बयान देते रहते है। इनमे से उनके द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले कुछ शब्द बेहद आपत्तिजनक रहते है ऐसे ही एक दूसरे संजय है बुलढाणा से विधायक संजय गायकवाड़, दोनों कभी एक ही पार्टी में रहे है लेकिन आज कल विरोधी की भूमिका में है।
शिवसेना से बगावत करने वाले धड़े को लेकर संजय राऊत ने टिप्पणी करते हुए कहा की शिंदे गुट और भाजपा के कुछ लफंगों को राज्य की जनता 2024 में रास्ते पर उतर कर मारेगी। उनकी यह टिप्पणी राष्ट्रवादी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हसन मुश्रीफ पर शुरू प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई को लेकर थी।
संजय राऊत की इस टिप्पणी का ज़वाब देते हुए बुलढाणा के संजय ने ज़वाब दिया की संजय राऊत पिसाड़लेली औलाद है जिसे हम कोई ख़ास तवज्जों नहीं देते।हमारे ( शिंदे ) गुट के सांसदों और विधायकों को मारने वाला अब तक महाराष्ट्र में कोई पैदा नहीं हुआ है। जिनका हाथ हमारे सांसदों और विधायकों पर उठेगा उसे तोड़ दिया जायेगा। गायकवाड़ ने राऊत को चेतावनी दी की सुरक्षा को छोड़ बाहर निकले तो पता चलेगा लफंगे कौन रहते है यह हम दिखायेंगे।
admin
News Admin