सावरकर को लेकर राहुल गांधी ने जो कहां वो सत्य है,सच बोलने से डरना नहीं चाहिए,सावरकर अंग्रेजों के वफ़ादार थे - तुषार गांधी

बुलढाणा: सावरकर को लेकर राहुल गांधी द्वारा की गई टिप्पणी के बाद राजनीतिक भूचाल आ गया है.इस बीच बुलढाणा में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी ने राहुल गांधी की टिप्पणी का समर्थन किया है और कहा है जो सत्य है उसे सत्य मानना चाहिए। तुषार गांधी ने कहा जो सत्य है राहुल गांधी ने वही कहा है.सावरकर ने अंग्रेजो की मदत की थी,माफ़ी मांगी थी और पेंशन ली थी.इसको बोलने में कोई झिझक नहीं अगर सत्य बोलने से बचा जाये तो यह सत्य के साथ दग़ाबाजी होगी। मुझे स्वातंत्रवीर सावरकर नहीं मालूम मुझे सिर्फ सावरकर पता है यह भी तुषार गांधी ने कहां,सावरकर एक समय क्रांतिकारी थे लेकिन बाद में उन्होंने अंग्रेजों से हांथ मिला लिया और उसके बाद साराजीवन उन्होंने अंग्रेजों के लिए वफ़ादारी दिखाई। ऐसा कहने में कोई चूक नहीं है और सत्य कहने की हिम्मत होनी चाहिए। जिन्हे सत्य मालूम है और वह उसे नहीं बोल रहे है एक प्रकार से यह सत्य के साथ के साथ निष्ठा नहीं होने जैसा है.

admin
News Admin