राहुल गांधी पाकिस्तान में निकाले यात्रा,शिंदे गुट के सांसद प्रतापराव जाधव ने ऐसा क्यों कहां?

बुलढाणा: शिवसेना (शिंदे) ग्रुप के सांसद प्रतापराव जाधव ने कांग्रेस पार्टी द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ों यात्रा को लेकर विवादित टिप्पणी की है.जाधव ने कहां की राहुल गांधी को यह यात्रा पाकिस्तान में निकालनी चाहिए। यह यात्रा 19 नवंबर को बुलढाणा जिले में पहुंचेगी। जाधव ने कहा की भारत कही भी टूटा हुआ नहीं है जो टूटा था वो कांग्रेस के कालखंड में ही.कांग्रेस के काल में ही पाकिस्तान,पीओके बने थे.आजादी के बाद बांग्लादेश बना था.इसलिए राहुल गांधी को ऐसी जगह और पाकिस्तान जाकर यात्रा निकालने थी.यह यात्रा भारत को जोड़ने के लिए नहीं है बल्कि पार्टी को एकजुट करने के लिए है.

admin
News Admin