जिलाधिकारी कार्यालय के सामने महिला ने आत्महत्या करने का किया प्रयास, पुलिस कर्मियों ने पकड़ा
बुलढाणा: शहर में आज शिव जयंती समारोह चल रहा था, उसी दौरान एक पीड़ित महिला ने कलेक्टर कार्यालय के सामने आत्महत्या करने का प्रयास किया. हालांकि पुलिस की सतर्कता से एक संभावित हादसा टल गया।
पीड़ित महिला ने उसके साथ हुए अत्याचार को लेकर नंदुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में नाममात्र की कार्रवाई की। अत: अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही की जाये एवं नन्दुरा थानेदार के विरूद्ध 18 फरवरी तक कार्यवाही की जाये। अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह जिलाधिकारी कार्यालय के सामने आत्महत्या करने की चेतावनी दी थी।
आज शाम करीब साढ़े पांच बजे इस महिला ने जिला कार्यालय के सामने जहरीली दवा खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। हालांकि, उस समय मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसे हिरासत में ले लिया। जिससे एक बड़ी घटना होते बच गई। पुलिस ने इलाज के लिए महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है।
admin
News Admin