ब्रह्मपुरी तहसील में बड़ा आद्योगिक हादसा; इथेनॉल प्लांट में लगी भीषण आग, सवा लाख लीटर इथेनॉल जलकर खाक
चंद्रपुर: चंद्रपुर जिले की ब्रह्मपुरी तहसील में बड़ा आद्योगिक हादसा हो गया, जहां रामदेवबाबा सॉल्ट्स एंड केमिकल्स के आरबीएस इथेनॉल प्लांट में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने के साथ ही तेज धमाके जैसी आवाज़ गूँजी, जो आसपास के तीन गांवों तक सुनाई दी। हालांकि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन प्लांट में बड़े पैमाने पर नुकसान होने की आशंका है।
तहसील के जामगांव–चोरगांव मार्ग पर उदापुर गांव के पास स्थित इथेनॉल प्लांट में बुधवार दिन में अचानक आग भड़क उठी। आग उसी हिस्से में लगी जहाँ करीब 1.25 लाख लीटर इथेनॉल संग्रहित था। लपटें तेजी से उठने लगीं और क्षेत्र में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही चंद्रपुर, नागभीड़, सिंदेवाही, मुल और गड़चिरोली से लगभग 10–12 दमकल गाड़ियाँ घटनास्थल पर पहुंचीं। आग पर काबू पाने के लिए बड़े स्तर पर रेत, पानी और नाइट्रोजन गैस का उपयोग किया गया। नाइट्रोजन गैस का उपयोग आग को ठंडा और नियंत्रित करने के लिए विशेष प्रक्रिया के तहत किया गया।
कंपनी की डिस्ट्रिलेशन यूनिट इस आग से सबसे अधिक प्रभावित बताई जा रही है। हालांकि नुकसान का आधिकारिक आंकड़ा अभी सामने नहीं आया है। पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है और तकनीकी विशेषज्ञों को भी बुलाया गया है, ताकि आग लगने की वास्तविक वजह का पता लगाया जा सके। सबसे बड़ी राहत यह रही कि प्लांट में मौजूद कर्मचारी समय रहते बाहर निकल आए, जिससे जनहानि नहीं हुई।
admin
News Admin