Chandrapur: वर्धा–बल्लारशाह तृतीय लाइन पर 12 जनवरी को सीआरएस का निरीक्षण एवं हाई-स्पीड ट्रायल
चंद्रपुर: रेल सुरक्षा एवं अवसंरचना को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आयुक्त रेल संरक्षा (सीआरएस/सीसी) द्वारा मध्य रेलवे के नागपुर मंडल अंतर्गत वर्धा–बल्लारशाह तृतीय रेल लाइन खंड पर निरीक्षण एवं गति परीक्षण किया जाएगा। यह निरीक्षण 12 जनवरी 2026 को चिकनी रोड (कि.मी. 819.926) से माजरी (कि.मी. 842.640) के बीच संपन्न होगा।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, सीआरएस द्वारा पहले चिकनी रोड से माजरी तक रेल खंड का गहन निरीक्षण किया जाएगा। इसके पश्चात माजरी से चिकनी रोड की दिशा में गति परीक्षण किया जाएगा, जिसमें रेलगाड़ी को निर्धारित सुरक्षा मानकों के अनुरूप अधिकतम अनुमेय गति (एमपीएस) तक चलाया जाएगा।
रेलवे प्रशासन के अनुसार यह गति परीक्षण नव-निर्मित तृतीय लाइन की सुरक्षा, तकनीकी मजबूती और परिचालन तत्परता के आकलन के उद्देश्य से किया जा रहा है। परीक्षण सफल रहने पर इस खंड पर रेल परिचालन को और अधिक सुरक्षित, सुचारु एवं प्रभावी बनाने में सहायता मिलेगी।
मध्य रेलवे, नागपुर मंडल ने आम नागरिकों से अपील की है कि 12 जनवरी 2026 को निरीक्षण एवं गति परीक्षण के दौरान रेलवे ट्रैक, उसके आसपास के क्षेत्र तथा समपार फाटकों से पूरी तरह दूर रहें। रेलगाड़ी अत्यधिक गति से संचालित की जाएगी, इसलिए किसी भी प्रकार का अनधिकृत प्रवेश न करें, पटरियों को पार न करें, रेलवे लाइन के पास खड़े न हों तथा फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी से भी परहेज करें।
रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि परीक्षण के दौरान आवश्यक सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे, वहीं नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा की गई है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
admin
News Admin