Chandrapur: विधायक किशोर जोरगेवार के पीए ने किया गंभीर आरोप; पत्नी का नामांकन किया दाखिल
- पवन झबाडे
चंद्रपुर: महानगरपालिका चुनाव में भाजपा के चुनाव प्रमुख एवं विधायक किशोर जोरगेवार को उनके ही पीए से बड़ा राजनीतिक झटका लगा है। विधायक जोरगेवार के निजी स्वीय सहाय्यक ललित कासट की पत्नी दीपा कासट ने वार्ड क्रमांक 10, एकोरी वार्ड से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।
इस वार्ड से भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा चंद्रपुर शहर अध्यक्ष राशिद हुसैन की पत्नी को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) से उम्मीदवार बनाए जाने की संभावना जताई जा रही है। इसी को लेकर ललित कासट ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राशिद हुसैन ने विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा के खिलाफ काम किया था।
ललित कासट का दावा है कि पार्टी नेतृत्व पर भरोसा न होने के कारण उन्होंने अपनी पत्नी को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में प्रवेश दिलाया और वहीं से टिकट दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। कासट ने यह भी कहा कि वे पिछले कई वर्षों से एकोरी वार्ड में लगातार काम कर रहे हैं, बावजूद इसके पार्टी ने उनके कार्यों की अनदेखी की।
उन्होंने बताया कि चूंकि एकोरी वार्ड से भाजपा आज तक जीत हासिल नहीं कर सकी है, इसलिए उन्होंने इस वार्ड से दावेदारी की थी, लेकिन पार्टी द्वारा उपेक्षा किए जाने के चलते मजबूरन पत्नी की निर्दलीय उम्मीदवारी दाखिल की गई ऐसा ललित कासट ने कहा है।
admin
News Admin