Akola: एमआईडीसी पुलिस ने चोर टोली का किया भंडाफोड़, चार नाबालिग सहित 70 लाख का सामान जब्त

अकोला: अकोला के एमआईडीसी पुलिस ने वाहन चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 70 लाख का माल भी जब्त किया है। आरोपियों में चार नाबालिगों का भी समावेश है।
एमआईडीसी में महिंद्रा कंपनी के स्टॉक यार्ड से आरोपियोंने एक्सयूवी 700 और स्कॉर्पियो एनजेड टू चोरी कर ली। एमआईडीसी पुलिस को चोरी की जानकारी मिलते ही जाँच तेज की गयी और आरोपी मिर्झा अबेद बेदमिर्झा सईद बेग को हिरासत में लिया गया। जाँच में यह बात सामने आयी की आरोपी ने चार नाबालिगों के साथ मिलकर इस चोरी की वारदात को अन्डम दिया था।
पुलिस ने उन्हें भी हिरासत में ले लिया।पुलिस ने 3 चार पहिया वाहन और दो मोटरसाइकिल समेत कुल 70 लाख रुपये का माल जब्त किया। पुलिस ने इन चोरों के पास से और भी गाड़ियां मिलने की संभावना जताई है।

admin
News Admin