अमितेश कुमार ने बनाया रिकॉर्ड, तीन साल तक नागपुर पुलिस आयुक्त रहने वाले पहले ऑफिसर
नागपुर: नागपुर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने कार्यकाल का रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है।बतौर नागपुर पुलिस आयुक्त कुमार ने सोमवार यानी 4 सितंबर 2023 को कार्यकाल के तीन वर्ष पुरे किये। अमितेश कुमार पहले ऐसे आईपीएस अधिकारी है जिन्होंने यह रिकॉर्ड स्थापित किया है।चार सितंबर 2020 को नागपुर पुलिस की कमान संभालने वाले अमितेश कुमार को वर्ष 2022 में एक वर्ष का एक्सटेंशन दिया गया था और सोमवार को उन्होंने तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा कर लिया। कुमार नागपुर के ऐसे पुलिस आयुक्त रहे है जो मीडिया फ्रेंडली भी है।
अपना मिज़ाज अपराधियों के बीच सख़्त भी रखते है और आम लोगों के बीच मृदुभाषी भी है।अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने पुलिस के रोल को सोशल पुलिसिंग के जरिये अंजाम दिए जाने पर फ़ोकस किया। उन्ही के कार्यकाल में कोरोना संबंधी नियमों का शहर में कड़ाई से पालन हुआ। विकास की रफ़्तार से बढ़ते नागपुर शहर की पहचान नशीले पदार्थ की तस्करी के गढ़ के रूप में हो रही है।इसे लेकर आयुक्त ने खास ध्यान दिया और ऑपरेशन ड्रग फ्री सिटी शुरू किया गया।
इस अभियान के अंतर्गत 945 लोगों पर ड्रग समेत अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी को लेकर कार्रवाई हुई और 1289 लोगों को गिरफ़्तार किया गया।इन कार्रवाइयों में 10 करोड़ से अधिक का माल जप्त किया गया।कुमार ने आपराधिक प्रवृत्ति वाले आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 34 गैंग पर मकोका की कार्रवाई की गयी।लगभग 150 अपराधियों पर MPDA की कार्रवाई की गयी।
admin
News Admin