Bhandara: शराब विक्रेता के विरुद्ध कार्रवाई

भंडारा: जिले में शराब अड्डों पर छापेमारी कर 22 हजार 890 रुपए की शराब जब्त की गई। चारगांव में सखाराम मयगू मेश्राम (50) से 20 हजार रुपए कीमत का 200 किलोग्राम सडा हुआ महुआ जब्त किया गया।कोका निवासी राजहंस रामलाल उइके (48) कारधा पुलिस ने 500 रुपये की शराब जब्त की।
नेहरू वार्ड तुमसर निवासी रामू भैयाजी कामठे से 500 रुपए की शराब, डोंगरी बुज़ निवासी सुरेश सेगो सोनवने से 1000 रुपये की शराब जब्त की गई। पवनी शहर में दो स्थानों पर छापेमारी कर 910 रुपये की शराब बरामद की गयी।, सोनेगांव बूटी में विमल देवानंद नंदागवली से 300 रुपये की हाथ भट्टी शराब और लाखांदूर में 840 रुपये की देशी शराब जब्त की गयी।

admin
News Admin