उद्घाटन से पहले ही बहा भंडारा बाईपास का तटबंध, 650 करोड़ की लगता से बना हाईवे; सांसद पडोले ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

भंडारा: भंडारा शहर (Bhandara City) के पास मुंबई-कलकत्ता राष्ट्रीय राजमार्ग (Mumbai-Kolkata National Highway) पर करीब 650 करोड़ रुपये की लागत से 15 किलोमीटर लंबा बाईपास बनाया गया है। हालांकि, पहली ही बारिश में बाईपास के निर्माण गुणवत्ता की पोल खोलकर रख दी है। जिले में हुई बारिश से बाईपास राजमार्ग की सुरक्षा के लिए बनाए गए तटबंध बह गए हैं। सीमेंट के तटबंधों के बह जाने से अब उनके नीचे की मिट्टी पानी के साथ बहने लगी है। करोडो की लगत से बने पाइपास की पहली ही बारिश में स्तिथि देख सांसद प्रशांत पडोले ने इसमें भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाया है।
मुंबई कोलकाता राजमार्ग भंडारा शहर से होकर गुजरता था। इस कारण शहर में ट्रक, बसों की लाइन लगी रहती थी। भारी वाहनों के शहर के अंदर से जाने के कारण एक तरफ जहां ट्रैफिक जाम लगता था, वहीं लगातार दुर्घटनाएं भी सामने आती थी। इसी को देखते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 650 करोड़ की लागत से 15 किलोमीटर लंबा बाईपास बनाने का निर्णय लिया था। जिसका मकसद शहर से ट्रैफिक कम हो सके और वाहन सीधे हाईवे से निकल जाएं।
बारिश में बहे सुरक्षा तटबंध
मंगलवार को जिले में जोरदार बारिश हुई। सुबह से शुरू हुई बारिश बुधवार सुबह तक चलती रही। बीते 24 घंटे में हुई बारिश से 650 करोड़ की लगत से बने बाईपास की सुरक्षा के लिए बने तटबंध बह गए। सीमेंट के तटबंधों के बह जाने से अब उनके नीचे की मिट्टी पानी के साथ बहने लगी है। भंडारा शहर में बढ़ते यातायात की भीड़ और दुर्घटनाओं की संख्या को देखते हुए इस बायपास हाईवे को तत्काल जनता के लिए खोल दिया गया है, हालांकि अभी इसका औपचारिक उद्घाटन नहीं हुआ है। उद्घाटन के पहले ही हाईवे की स्थिति को देखकर निर्माण की गुवत्ता पर सवाल उठने लगा है।
ठेकेदार और विभाग के खिलाफ करें कार्रवाई
भंडारा गोंदिया के सांसद डॉ. प्रशांत पडोले ने पाइपास निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। पडोले ने कहा कि, हाईवे निर्माण में भ्रष्टाचार हुआ है। काम में बड़ी मात्रा में लापरवाही और घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है जिससे उद्घाटन से पहले ही सड़क खतरनाक हो गई है। उन्होंने संबंधित ठेकेदार और विभाग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

admin
News Admin