भंडारा -तालाब में डूबने से तीन युवकों की मौत

भंडारा - तालाब में डूबने से तीन युवकों की मौत हो गई.घटना भंडारा जिले की पवनी तहसील के अत्री गांव की है.तालाब के पास ग्रामीणों को कुछ कपड़े दिखाई दिए जिससे पता चला की यह युवक तालाब में नहाने के लिए उतरे होंगे। उनकी काफ़ी देर तक खोजबीन की गई मगर वह नहीं मिले जिसके बाद युवकों के डूबने का संदेह हुआ.पुलिस और प्रशासन को इसकी बात की सूचना दी गई जिसके बाद चलाई गई शोध मुहीम में तीन युवकों का शव बरामद हुआ.मृतकों की पहचान योगिराज मेश्राम,नरेश रामटेके और बालक रंगारी के रूप में हुई है.यह तीनों युवक गांव के ही थे इसलिए घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई.

admin
News Admin