नगरसेवक ने व्हाट्सएप की डीपी में रखी तलवार के साथ फोटो,हुआ गिरफ़्तार

बुलढ़ाणा- बुलढाणा जिले की संग्रामपुर नगर पंचायत के एक नगरसेवक को व्हाट्सएप डीपी पर तलवार के साथ फोटो रखना अच्छा ख़ासा महंगा पड़ा है.उसकी यह फोटो वायरल होने के बाद उसके ख़िलाफ़ पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ है.तागाव पुलिस स्टेशन में आर्म्स एक्ट के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किये जाने के ही साथ पुलिस ने नगरसेवक को गिरफ़्तार भी कर लिया है.पुलिस ने दर्ज की गई शिकायत कहा है की नगरसेवक ने अपनी इस हरकत से दहशत निर्माण करने का प्रयास किया है.नगरसेवक का नाम भारत बावस्कर है जो नगरसेवक होने के ही साथ बजरंग दल का सक्रिय कार्यकर्त्ता भी है.

admin
News Admin