गवर्मेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के पांच छात्र दुर्घटना के शिकार,एक की दर्दनाक मौत हुई

नागपुर- नागपुर में एक कार वर्धा रोड पर दुर्घटना का शिकार हो गई.इस हादसे में ट्रिपल आयआयटी इंजीनियरिंग कॉलेज के चार छात्र गंभीर रूप से जख़्मी हो गए जबकि एक छात्र की दर्दनाक मृत्यु हो गई.यह हादसा शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे के दौरान हुआ.तेज रफ़्तार सेलोरा कार MH 49-AS -3603 डिवाईडर पर चढ़कर मेट्रो के बोर्ड से टकरा गई.दुर्घटना वर्धा रोड पर स्थित एअर फोर्स ऑफिसर मेस के ठीक सामने हुआ.दुर्घटना में हताहत हुए सभी छात्र गवर्मेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के थे.जिन्हें तत्काल एम्स में भर्ती कराया गया.गौरव राघोर्ते नामक छात्र को अस्पताल पहुँचते ही मृत घोषित कर दिया। जबकि देवेश निघोट, वेदांत उदापुरे, तन्मय मेटांगले,अमन यादव गंभीर रूप से जख्मी है जिनका इलाज शुरू है.

admin
News Admin