Gadchiroli: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1 करोड़ 35 लाख की शराब पर चला बुलडोजर

गड़चिरोली: शहर पुलिस थाना अंतर्गत वर्ष 2017 से 2023 की कालावधि में विभिन्न कार्रवाईयों में जब्त की गयी 1 करोड़ 35 लाख 79 हजार 336 रूपयों की शराब पर बुलडोजर चलाया गया। राज्य उत्पादन शुल्क विभाग की अनुमति के बाद विभाग के दुय्यम निरीक्षक सी. वी. भगत और थानेदार अरूण फेगडे की उपस्थिति में मंगलवार को नष्ट किया गया।
बतादें कि, गड़चिरोली जिले में शराब बंदी का कानून लागू है। बावजूद इसके यहां शराब की धड़ल्ले से बिक्री शुरू है। जिला पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने जिले के सभी पुलिस थानों को शराब विक्रेताओं पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। इन्हीं निर्देशों का पालन करते हुए गड़चिरोली शहर पुलिस थाना की ओर से वर्ष 2017 से 2023 की कालावधि में विभिन्न 510 मामलों में 1 करोड़ 35 लाख 79 हजार 336 रूपयों की शराब जब्त की गयी थी।
इस शराब को नष्ट करने की अनुमति आबकारी विभाग द्वारा मिलते ही मंगलवार को यह शराब नष्ट कर दी गयी। इसमें देसी, अंगरेजी और बीयर का समावेश था। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल और गड़चिरोली के उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुरज जगताप के मार्गदर्शन में थानेदार अरूण फेगडे, पुलिस हवालदार चंद्रभान मडावी और उनकी टीम ने की।

admin
News Admin