logo_banner
Breaking
  • ⁕ जय ओबीसी जय संविधान के नारे से गूंजा नागपुर, विजय वडेट्टीवार की अगुवाई में निकला महामोर्चा; दो सितंबर को जारी जीआर को रद्द करने की मांग ⁕
  • ⁕ वाठोड़ा में महिला की रहस्यमयी हत्या, घर में तकिए से मुंह दबाकर उतारा मौत के घाट; पुलिस के लिए बनी पहेली ⁕
  • ⁕ WCL खदान में हादसा, क्रेन के नीचे मिला वेकोलि कर्मी का शव; हत्या या आत्महत्या की आशंका ⁕
  • ⁕ Nagpur: सड़क किनारे नाले में मिला युवक का शव, कामठी शहर की घटना ⁕
  • ⁕ Amravati: मेलघाट में मातृ मृत्यु 'ट्रैकिंग' व्यवस्था सिर्फ़ कागज़ों पर... छह महीने में नौ की मौत ⁕
  • ⁕ Amravati: अमरावती, अकोला और नागपुर के बाज़ारों में मेलघाट का स्वादिष्ट सीताफल ⁕
  • ⁕ विदर्भ की 71 नगर परिषदों में अध्यक्ष पदों का हुआ बंटवारा, जानिए किस वर्ग के नाम हुआ कौन-सा शहर! ⁕
  • ⁕ विदर्भ सहित राज्य के 247 नगर परिषदों और 147 नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद का आरक्षण घोषित, देखें किस सीट पर किस वर्ग का होगा अध्यक्ष ⁕
  • ⁕ अमरावती में युवा कांग्रेस का ‘आई लव आंबेडकर’ अभियान, भूषण गवई पर हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन ⁕
  • ⁕ Gondia: कुंभारटोली निवासियों ने विभिन्न मुद्दों को लेकर नगर परिषद पर बोला हमला, ‘एक नारी सबसे भारी’ के नारों से गूंज उठा आमगांव शहर ⁕
Nagpur

"ऑपरेशन शक्ति" के तहत दो अलग-अलग छापेमारी में देह व्यापार के रैकेट का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार


नागपुर: नागपुर क्राइम ब्रांच की सामाजिक सुरक्षा विभाग की टीम ने  "ऑपरेशन शक्ति" के तहत दो अलग-अलग छापेमारी में देह व्यापार के रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इन कार्रवाइयों में तीन दलालों को गिरफ्तार किया गया है और सात महिलाओं को बचाया गया है, जिनमें से पांच हाल ही में दूसरे राज्यों से हवाई जहाज द्वारा नागपुर आई थीं. पुलिस के मुताबिक, दलाल अब पकड़े जाने से बचने के लिए ऑनलाइन माध्यमों से इस धंधे को चला रहे हैं, जहाँ वे 'नाइट आउट पार्टियों' के बहाने इन महिलाओं को ऊँचे दामों पर मुहैया करवा रहे थे। 

नागपुर शहर पुलिस ने ऑपरेशन शक्ति के तहत अवैध और अनैतिक व्यापार के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है. गुरुवार को ही ओयो होटल, गेस्ट हाउस और होटल मालिकों की मीटिंग लेकर उन्हें संदिग्ध गतिविधियों से दूर रहने की सख्त हिदायत दी गई थी। बावजूद इसके नवीन कामठी में एक फार्महाउस और गणेश पेठ पुलिस थाना अंतर्गत एक होटल के बाहर हुई पुलिस की छापामारी में जिस्मफरोशी के धंधों का पर्दाफाश हुआ है। 

पहली कार्रवाई नवीन कामठी पुलिस थाना अंतर्गत  अजनी गांव परिसर स्थित dwell stays cocktail camel फार्म हाउस में अंजाम दी गई। दरअसल पुलिस को इस फार्म हाउस में जिस्मफरोशी का धंधा चलाई जाने की गुप्त जानकारी मिली थी। इसके बाद बोगस ग्राहक की मदद से पुलिस ने एक महिला का सौदा ₹1500 में तय किया। 

जैसे ही महिला फार्म हाउस के कमरे में पहुंची पुलिस ने छापा मार कर उसे रेस्क्यू कर लिया। इस कार्रवाई के दौरान महिला दलाल 65 वर्षीय लता बेलेकर को गिरफ्तार किया गया है जबकि फार्म हाउस में ईशान  भोयर नामक युवक मैनेजर के रूप में काम कर रहा था जिसे भी इस मामले में आरोपी बनाते हुए गिरफ्तार किया गया है। 

बताया जा रहा है कि फार्म हाउस का मालिक अमोल मानवटकर है जिसकी भी तलाश पुलिस कर रही है। इस छापा मार कार्रवाई के दौरान पुलिस ने फार्म हाउस से दो पीड़ित महिलाओं को रेस्क्यू किया गया है जिन से पैसों का लालच देकर जिस्मफरोशी का धंधा करवाया जा रहा था। दोनो आरोपियों सहित पीड़ित महिलाओं को आगे की कार्रवाई के लिए नवीन कामठी पुलिस के हवाले किया गया है। 

दूसरी कार्रवाई क्राइम ब्रांच की टीम ने गणेश पेठ थाना परिसर स्थित स्वैग स्टे राहुल राहुल होटल के सामने सड़क पर अंजाम दी। इस कार्रवाई के दौरान सुमित घाटे नामक दलाल को भी गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि सुमित कार चालक है। पुलिस को इस कार्रवाई के दौरान पांच पीड़ित महिलाये मिली है। 

जिन्हें बाहर के राज्यों से 2 दिन पहले ही फ्लाइट से नागपुर बुलाया गया था। ये पांचों महिलाएं स्वैग स्टै राहुल होटल में ही रुकी हुई थी। दरअसल पकड़े जाने के  डर से  देह व्यवसाय कराने वाले अपराधियों ने नया ट्रेंड शुरू किया है। अब ऑनलाइन लड़कियों को बाहर के राज्यों से बुलाकर नाइट आउट के बहाने उन का ऊंचे दामों में सौदा किया जा रहा है। इस मामले में तीन महिलाओं का सौदा 21000 रूपयों में तय हुआ था और जैसे ही सड़क पर ये तीनों महिलाएं बोगस ग्राहक के पास पहुंची।

पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया बाद में उनकी निशान देही पर अन्य दोनों पीड़ित महिलाओं को भी रेस्क्यू किया गया। एक महिला मुंबई की बताई जा रही है जबकि चार महिलाओं को कोलकाता से नागपुर बुलाया गया था। इन महिलाओं को वांछित आरोपी राहुल और सचिन द्वारा बुलाए जाने की जानकारी मिली है जिनकी भी तलाश पुलिस कर रही है। पकड़े गए आरोपी को पीड़ित पांचो महिलाओं सहित आगे की कार्रवाई के लिए गणेश पेठ पुलिस के हवाले किया गया है।