नागपुर में NDPS टीम और गणेशपेठ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 104 ग्राम मेफेड्रोन पाउडर के साथ तीन गिरफ्तार
नागपुर: नागपुर के गणेशपेठ पुलिस और NDPS टीम की संयुक्त कार्रवाई में नशीले पदार्थों की बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस ने इस कार्रवाई में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो अभी भी फरार हैं। बताया जा रहा है कि तीनों तस्कर ट्रैवल बस से पहले गणेश पेठ बस स्टैंड पहुंचे और जैसे ही वह माल की डिलीवरी करने के लिए नागपुर के तस्कर का इंतजार कर रहे थे वैसे ही इन तीनों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
जानकारी के अनुसार यह छापा मार कारवाई बीती रात गणेश पेठ बस स्टैंड के पास की गई। पुलिस को खबरी से सूचना मिली कि गणेशपेठ इलाके के राहुल कॉम्प्लेक्स परिसर में नशीले पदार्थों की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर गणेश पेठ पुलिस की टीम ने क्राइम ब्रांच के NDPS पथक के साथ मिलकर एक विशेष सर्च ऑपरेशन चलाया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपी में कुशल सिंह सरदार सिंह सोदिया, संजय बगदीराम विश्वकर्मा और हर्षल विलासराव बांते का समावेश है।
हालांकि, इस गिरोह के दो अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं जिनकी भी तलाश की जारी है बताया जा रहा है कि ये आरोपी मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं और एक ट्रेवल बस से नागपुर पहुंचे थे। पुलिस ने मौके से 104 ग्राम एमडी मेफेड्रोन पाउडर, तीन मोबाइल फोन और सहित 1.70 लाख रुपये का माल जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपी नशे के अवैध कारोबार में लिप्त थे और इस गिरोह का नेटवर्क शहर में फैले होने की आशंका है। पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। पकड़े के तीन आरोपियों को आगे के कार्रवाई के लिए गणेश पेठ पुलिस के हवाले किया गया है
admin
News Admin