Nagpur: गला रेतकर हत्या मामला, वारदात में शामिल चारों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नागपुर: नागपुर में वर्चस्व को लेकर चल रहे विवाद में अंबाझरी के अपराधियों ने दिनदहाड़े प्रतिद्वंद्वी को मौत के घाट उतार दिया था इस घटना के बाद दो आरोपियों को तो पुलिस ने पकड़ लिया था परंतु उनके दो अन्य साथी घटना के बाद से ही फरार थे। अभी इन दोनों आरोपियों को भी पुलिस में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की मुखवरी करने की शक के चलते ही अपराधियों ने युवक की हत्या की थी।
जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय दीपक उर्फ बबलू गोविंद बसवंते की आरोपी रोशन इंगोले, गजानन उर्फ गज्या शनेश्वर, छोटू सूर्यवंशी और प्रशांत इंगोले ने मिलकर ह्त्या कर दी थी। हत्या का सूत्रधार रोशन का भाई प्रशांत इंगोले, राहुल सूर्यवंशी इस वारदात के बाद से ही फरार थे जिन्हें बीती रात पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में करीब एक किलोमीटर तक पीछा कर भंडारा से गिरफ्तार किया है।
दीपक पांढराबोड़ी बस्ती का पुराना अपराधी था. उसके खिलाफ दर्जन भर से अधिक मामले दर्ज हैं. उसे जिले से तड़ीपार भी किया गया था. वह कुछ समय से रामनगर चौक पर फूल की दुकान लगाता था. उसकी पांढराबोड़ी के अपराधी इंगोले बंधुओं से रंजिश चल रही थी. दीपक ने उन्हें धमकाया था. इंगोले बंधु पांढराबोड़ी में अवैध शराब का अड्डा चलाते हैं. उनका पांढराबोड़ी में दबदबा है।
प्रशांत को तड़ीपार भी किया गया था. कुछ समय पहले ही उसकी तड़ीपारी खत्म हुई है। इसके बाद से ही वह पुनः सक्रिय हो गया था। पुलिस उस पर एमपीडीए की कार्रवाई करने की तैयारी में थी। होली के पूर्व पुलिस ने इंगोले बंधुओं और उनके भागीदार वासनिक के अड्डे पर दबिश देकर शराब बरामद की थी. इसके बाद भी इंगले बंधु अवैध शराब बेच रहे थे। उन्हें दीपक और उसके किरायेदार किरण इंगले पर पुलिस के लिए मुखबिरी करने का संदेह था। शनिवार की रात इंगोले बंधु और दीपक के बीच पुनः विवाद हुआ। दीपक ने इंगोले बंधुओं को धमकाते हुए देख लेने की धमकी दी थी। इसके बाद ही इंगोले बंधुओं ने दीपक की हत्या करना तय किया।
रविवार सुबह आरोपी दीपक को रात मे हुए विवाद में समझौता करने के बहाने घर से जय नगर के खुले मैदान में ले गए. वहां धारदार हथियार से गले, सीने और गर्दन पर वार कर उसका गला रेतकर हत्या कर दी और वहां से भाग खड़े हुए थे।

admin
News Admin