Nitin Gadkari Threat Case: पुलिस ने चार्जशीट की दाखिल, अदालत ने आरोपी को मुहैया कराने का दिया निर्देश

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को धमकी देने वाले जयेश पुजारी के खिलाफ विशेष मकोका कोर्ट में आरोपपत्र दायर किया गया है। मकोका और यूएपीए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश झपाटे की अदालत में सीताबर्डी के एसीपी द्वारा यह आरोपपत्र प्रस्तुत किया गया हालांकि इस दौरान जयेश पुजारी कोर्ट में उपस्थित नही था जिसके चलते इस चार्जशीट एक प्रति उसे मुहिया करवाने के निर्देश दिए गये हैं.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को एक बार नहीं बल्कि दो दो बार धमकी भरे फोन मामले में शामिल जयेश पुजारी उर्फ कांथा को नागपुर पुलिस बेलगांव जेल से ग्रिफ्तार कर लाई थी। पूछताछ के दौरान इसके पीछे आतंकी अफसर पाशा का नाम सामने आया जिसे भी बाद में बेलगाँव जेल से ही ग्रिफ्तार कर नागपुर लाया गया।अभी ये दोनों आतंकी नागपुर जेल में बंद हैं।पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने जो खुलासे किये हैं उसमे देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने की बात का खुलासा हुआ है। इसके बाद यूएपीए के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
हालांकि इन दोनों के खिलाफ एनआईए ने भी मुंबई में मामला दर्ज किया है उसकी जांच भी अलग से जारी है। अब नागपुर पुलिस ने जयेश पुजारी के खिलाफ अपनी जांच की चार्जशीट मकोका और यूएपीए के विशेष कोर्ट में दायर कर दी है। एसीपी सीताबर्डी अभिजीत पाटिल ने यह चार्जशीट कोर्ट में प्रस्तुत की है। हालांकि कोर्ट में चार्ज शीट प्रस्तुत करते समय आतंकी जयेश पुजारी हाजिर नहीं था जिसके चलते जल्द से जल्द अदालत ने आरोप पत्र की प्रति उसे मुहिया करवाने का निर्देश दिया है। न्यायालय में विशेष सरकारी वकील आनंद ठाकरे और आरोपी की ओर से एडवोकेट नितिन समुद्रे उपस्थित रहे।

admin
News Admin